Monday, February 27, 2023

'फ़र्जी'

मैं जब भी उनकी दुकान पर जाता 

वे नामी बाबाओं के 

वीडियो देखते - सुनते हुए ही मिलते थे।

उनमें से कुछ बाबा आज ---- की हवा खा रहे हैं।

आज जब मैं उनकी दुकान पर पहुंचा 

तब भी वे कोई वीडियो ही देख रहे थे। 

मैने पूछा- कौन से बाबा को देख - सुन रहे हैं ?

वे बोले  - अरे नहीं, पिक्चर चल रही है। 

मैने पूछा - कौन सी ?

तो वे बोले  -  फर्जी।


(राजेन्द्र ओझा, रायपुर,  छत्तीसगढ़)





No comments:

Post a Comment

'नादान आदमी का सच ’ हमारा तुम्हारा सच - सुजाता

अम्बिका दत्त जी का काव्य –संग्रह ’नादान आदमी का सच ’ पढ़ते ही ताज़ी हवा के झोंके की छुअन सी महसूस होती है। हिंदी और राजस्थानी में उनके नौ पु...